DURG. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसमें पहले चरण के नामांकन के बाद अब दुर्ग जिले में दूसरे चरण पर नामांकन प्रक्रिया चल रही थी।

नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन था जिसमें दुर्ग जिले के 06 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसमें सीएम भूपेश बघेल ने पाटन से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अरुण वोरा, दुर्ग ग्रामीण से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग शहर से अरुण वोरा, भिलाई से देवेंद्र यादव, वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर और अहिरवारा विधानसभा से महापौर निर्मल कोसरे ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।

आपको बता दें, इन सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र पहले ही दाखिल कर दिया है। पर आज इन्होंने पार्टी की तरफ से सामूहिक नामांकन दाखिल किया गया है।




































