RAIPUR. गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर परचम लहराया है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। इस गेम्स में शनिवार को छत्तीसगढ़ की 3*3 महिला बास्केटबॉल टीम ने ब्रॉन्ज जीता। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश को 20-15 से शिकस्त दी। इसके पहले टीम तेलंगाना से परास्त हुई। लेकिन उसके बाद शानदार वापसी करते छत्तीसगढ़ ने केरल और मेजबान गोवा को हराकर अंतिम-4 में प्रवेश कर लिया। जहां उन्हें दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मलखंब के रोप और हैंगिंग इवेंट में छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम ने दिन का दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता।
इसी के साथ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 125.95 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज जीता। इसमें पोल इवेंट में 42.70, रोप इवेंट में 41.90 और हैंगिंग इवेंट में 41.3 5 अंक शामिल है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ ने अब तक नेशनल गेम्स में एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए हैं। इस टीम संतोष सोरी, मोनू नेताम, मानु ध्रुव, मांगड़ू पोडियाम, अखिलेश कुमार और राकेश कुमार वर्धा शामिल हैं। इससे पहले भी प्रदेश के खिलाड़ियों ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड और बैडमिंटन में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं।
गौरतलब है कि गुजरात के विभिन्न शहरों में 12 अक्टूबर तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा। इसमें 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 7000 से ज्यादा खिलाड़ी, 36 खेल विधा में भाग ले रहे हैं। इस राष्ट्रीय खेल में एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, कैनोइंग और कयाकिंग, साइकिलिंग, बाड़ लगाना, फुटबॉल, जिमनास्टिक, गोल्फ, हैंडबॉल, हॉकी, जुडो, कबड्डी, खो-खो, लॉन बाउल, मल्लखंब, नेटबॉल, रोलर स्केटिंग, रोइंग, रग्बी, निशानेबाजी, सॉफ्ट बॉल, सॉफ्ट टेनिस, स्क्वाश, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, ट्रायथलॉन, वालीबाल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, वुशु, योगासन आदि खेलों में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।