KORBA.छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है। प्रदेश के सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक-दूसरे पर पलटवार कर रही है। ऐसे में अब प्रदेश में मुख्यमंत्री फेस को लेकर राजनीति गरमाने लगी है कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री। इस बात डॉ.चरणदास महंत ने भाजपा को पलटवार करते हुए कहा कि इस बार भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में बढ़ रही है। कांग्रेस की सरकार ने पिछले 5 सालों में गांव, गरीब, आदिवासी, किसान,धान और नौजवान के साथ ही प्रदेश की संस्कृति को सहेजने का कार्य जमीनी स्तर पर किया है। जिसे प्रदेश की जनता ने महसूस किया है।
बता दें,कांग्रेस-बीजेपी एक-दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर पलटवार कर ही है। चरणदास महंत प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करा कर कोरबा वापस लौटे। उन्होंने हेलीपेड में पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है। मुख्यमंत्री का चेहरा साफ ही नहीं है। ऐसे में जिसके कारण जनता भी भ्रमित है। सीएम का चेहरा बीजेपी ने क्लीयर ही नहीं किया है। बीजेपी सीएम का चेहरा डिक्लीयर ही नहीं कर सकती क्योंकि उनकी जीत सुनिश्चित है ही नहीं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
बीजेपी के पास जीतने वाले कैंडिडेट नहीं
डॉ.महंत ने कहा कि बीजेपी के चुनाव में जीतने लायक कैंडिडेट ही नहीं है। सीएम का चेहरा क्लीयर नहीं और किसके बारे में क्या कहे ना उनके पास कैंडिडेट है जीतने लायक और न ही उनकी सरकार बनेगी।
हाई कमान तय करेंगे वहीं होगा
चरणदास महंत ने कांग्रेस के सीएम के विषय में पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस में जो हाई कमान तय करेगा वहीं होगा। क्योंकि पहले भी कांग्रेस हाई कमान के निर्देश पर सामूहिक रूप से चुनाव लड़ चुकी है। इस बार भी वहीं किया जा रहा है।