RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसका असर परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है। इसका असर पूरक परीक्षाओं में भी होने वाला है। दरअसल छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान होने वाला है इसमें पहला चरण 7 नवंबर को होगा। इससे 07 नवंबर को होने वाली पूरक परीक्षा अब 23 नवंबर को कर दी गई है।
इसके साथ ही 16, 17 और 18 नवंबर की परीक्षा की तारीख भी बदल दी गई है। रायपुर पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। यूनिवर्सिटी की पूरक परीक्षा में लगभग 50 हजार छात्र शामिल हो सकते है। वही पिछली बार सप्लीमेंट्री परीक्षा में पांच हजार से भी कम परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। जहां पिछले बार 10 दिनों में परीक्षा खत्म हो गई थी वही इस बार परीक्षा लंबी चलेगी।
आपको बता दें, रविशंकर विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होगी। कुछ दिनों पहले ही इसका शेड्यूल बदला गया है। इसमें 7 नवंबर और 17 नवंबर को भी बीए, बीकॉम, बीएससी की परीक्षा होने वाली थी। लेकिन इन तारीखों में विधानसभा चुनाव के होने से परीक्षा की तारीख बदली गई है।
बदला गया शेड्यूल
7 नवंबर की परीक्षा 23 नवंबर को
16 नवंबर की परीक्षा 24 नवंबर को
17 नवंबर की परीक्षा 25 नवंबर को
18 नवंबर की परीक्षा 28 नवंबर को
गौरतलब है कि पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में 50767 छात्र फेल किए गए थे। इसी तरह 24542 छात्रों को सप्लीमेंट्री मिली थी। फेल हुए छात्रों में से करीब 25 हजार छात्र दो विषय में फेल हैं। कुछ दिन पहले उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार दो विषय में फेल छात्रों को भी पूरक दिया गया जिससे छात्रों की संख्या बढ़ गई।