RAIPUR. छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के नियमों पर लगातार परिवर्तन किया जा रहा है। इसी बीच पं. दीनदयाल हेल्थ साइंस एवं आयुष विवि ने भी नया नियम लागू किया है।
लागू किए गए नियम के अनुसार अब मेडिकल कॉलेजों के छात्र जहां से एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगे उसी कॉलेज से ही इंटर्नशिप कर सकेंगे। वे दूसरे कॉलेज में इंटर्नशिप करने के पात्र नहीं होंगे।
दरअसल, एमबीबीएस का कोर्स साढ़े 4 साल का होता है। इस कोर्स के नियमानुसार केवल एमबीबीएस फाइनल ईयर भाग दो की परीक्षा पास किए हुए अभ्यर्थी ही इंटर्नशिप कर सकते है।
पहले स्टूडेंट्स दूसरे कॉलेजों से एमबीबीएस पूरा करने के बाद रायपुर या दूसरे कॉलेजों में इंटर्नशिप करते थे लेकिन इससे विवाद की स्तिथि पैदा होती रही। इसी विवाद को लेकर साइंस विवि ने यह नियम लागू किया है। कॉलेज में जितनी सीटें एमबीबीएस की होती हैं उतनी ही सीटों पर इंटर्नशिप होगा।
तय की गई सीटें
छत्तीसगढ़ में 13 मेडिकल कॉलेजों में 539 छात्र इंटर्नशिप कर सकेंगे। एनएमसी द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। तय की गई साइटों में नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में 14, सिम्स बिलासपुर में 11, जगदलपुर में 9, दुर्ग में 11, रायगढ़ में 5, राजनांदगांव में 9, अंबिकापुर में 8 इंटर्नशिप सीटें तय की गई है। वही कोरबा, महासमुंद व बालाजी रायपुर में 100-100 छात्र तथा शंकराचार्य व रिम्स में 11-11 छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।