DURG. जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी नरेन्द्राचार्य महाराज का जन्मोत्सव शनिवार को मनाया गया। इस उपलक्ष्य में भक्तों ने रक्तदान के माध्यम से जगद्गुरू के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। रक्तदान शिविर दुर्ग स्थित जिला चिकित्सालय में सुबह 10 बजे से किया गया। रक्तदान शिविर की शुरूआत में जगद्गुरू का आह्वान करते हुए शुरू किया।
शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन एके साहू रहे। अध्यक्षता प्रशांत डोनगांवकर ने की। इस शिविर में विशेष सहयोग ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल व डॉ.नेहा बजाज का रहा। उन्होंने बताया कि हर तीन माह में रक्तदान कर सकते है। रक्तदान से पुनःनया रक्त शरीर में बन जाता है। इससे कोई नुकसान नहीं होता है। रोज सैकड़ों मरीजों को रक्त की आवश्यकता होती है जिसे रक्तदान कर ही पूरी की जा सकती है।
उन्होंने रक्तदान के लिए होने वाली पूरी प्रक्रिया को बताते हुए कहा कि अस्पताल में पहले एक छोटी सी जांच होती है जिससे पता चलता है कि आपके रक्त में हिमोग्लोबिन कितना है। रक्त का ग्रुप कौन सा है। इसके बाद बहुत ही सरल प्रक्रिया से रक्त लिया जाता है। शिविर में निरीक्षक गंगा सागर तिवारी ने आभार व्यक्त किया। स्व स्वरूप संप्रदाय के अध्यक्ष राजील रणदिवे ने बताया कि शिविर में स्व स्वरूप संप्रदाय के 75 लोगों उपस्थित रहे। वहीं 52 युनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के सदस्य एंथूनी, रोशन सिंह, रूपेश, सूरज कुर्रे, मधुसुदन देवांगन, तीरथ यादव, मिनाक्षी अग्रवाल, कुसुम चंद्राकर, महेन्द्र चंद्राकर ने सहयोग किया।