RAJNANDGAON. राजनांदगांव जिले से भाजपा पार्षद के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है। यहां के नगर निगम आयुक्त के खिलाफ मार पीट के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा पार्षद गगन आईच अपने वार्ड 45 में स्थित मंदिर के सामने रोड में हुए गड्ढे के मामले को लेकर निगम कमिश्नर अभिषेक गुप्ता के घर पहुंचे थे। क्योंकि कल नवरात्रि है और कल से शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो जाएगी। ऐसे में मंदिर के सामने हुए गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटना और यात्रियों को परेशानी भी हो सकती है। वार्ड पार्षद जब निगम आयुक्त से इस समस्या को लेकर चर्चा करने लगे तो वे उनके साथ गाली गलौच करने लगे। इसके बाद हाथापाई तक आ गई जिससे पार्षद की आंख पर चोट आ गई।
इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने बसंतपुर थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया और आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने आयुक्त के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग और जिला कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही है।
भाजपा के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा, आयुक्त के द्वारा किया गया ऐसा व्यवहार मारपीट अक्षम्य अपराध है। इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। आचार संहिता लगी हुई है और आयुक्त द्वारा किए गए इस बर्ताव को लेकर कलेक्टर और राज्य चुनाव आयोग से भी शिकायत की जाएगी।