KERAL. केरल के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार की सुबह तीन बम के धमाके हुए। यह बम धमाका प्रार्थना खत्म होते ही हुए। इस दौरान लगभग 2 हजार लोग कन्वेंशन सेंटर में मौजूद थे। धमाके में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हुए है। यह बम धमाके 5 मिनट के अंदर ही हो गए। जिससे किसी को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है। ब्लास्ट में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें, केरल के एर्नाकुलम में जहां यह धमाका हुआ है वहां पर यहूदी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते है। एर्नाकुलम के कन्वेंशन हाल में प्रार्थना सभा हो रही थी। प्रार्थना सुबह 9 बजे शुरू हुई जो लगभग 45 मिनट तक चली। जिसमें यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी। प्रार्थना के दौरान किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा कुछ हो सकता है। लेकिन प्रार्थना खत्म होते ही हाल के बीचों पहला बम धमाका हुआ। इसके बाद दो धमाके साइड में हुए।
गृहमंत्री शाह ने की मुख्यमंत्री से बात
केरल में हुए इस बम धमाके की सूचना मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह ने धमाके के मुद्दे पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बता की। एनएसजी की एनबीडीएस की टीम केरल भेजने की बात की। साथ ही प्रशासन ने अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा। इसके लिए आतंकी हमले होने की जांच भी कराई जाने की बात कहीं।
मुख्यमंत्री ने जताया दुखः
जब केरल में बम के धमाके हुए तब मुख्यमंत्री दिल्ली में थे। जानकारी मिलने पर उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही घटना के संबंध में विवरण एकत्र करने कहा। वहीं शीर्ष अधिकारी घटना स्थल पर उपस्थित रहे।
विस्फोट में इनसेंनडायरी डिवाइस के इस्तमाल की संभावना
शुरूआती जांच के मुताबिक, इस विस्फोट में इनसेंनडायरी डिवाइस का इस्तेमाल हुआ है जो आईईडी की तरह ही होता है। इसमें एक धमाका होता है जिससे आग लग जाती है। अभी फारेंसिंक जांच के बाद इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि ब्लास्ट में क्या इस्तेमाल किया गया।