RAIPUR. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज प्रदेश सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचारों का एक वीडियो “भ्रष्टाचारी” लॉन्च किया। इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का चुनाव अपने चरम पर है। पहले चरण के चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अलग अलग दावे और वादे, झूठे वादों का भी दौर चल रहा है । कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल वादाखिलाफी का और भ्रष्टाचार को लेकर छग की जनता में आक्रोश है । घोटालों का सिलसिला चल पड़ा है । आपने छग की जनता को भुलावे में रखा और सत्ता में आ गए ।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लूटने और ठगने का काम किया है। ये यह वीडियो बताता है कि छत्तीसगढ़ की जनता आपसे कितनी नाराज है । इसलिए 22 विधायकों की टिकट कांग्रेस को काटनी पड़ी । कांग्रेस कुछ भी कर ले लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता ने ठान लिया है कि इस सरकार से मुक्ति पाना है। 3 दिसंबर को कमल का फूल खिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । 14 नवंबर को रायपुर में इनका रोड शो होगा । जल्द ही उनका कार्यक्रम भी आ जाएगा ।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनावी संग्राम जारी है। स्टार प्रचारकों का धुंआधार दौरा हो रहा है। नेता पार्टी और प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा भी पहुंचे। यहां नड्डा भाजपा के विजय संकल्प महारैली कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच से नड्डा ने कांग्रेस और राज्य की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जनता के लिए जीते हैं। जनता की सेवा के लिए जीते हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपनी सेवा के लिए जीते हैं। भाजपा जनता की सेवा करना चाहती है, कांग्रेस केवल मेवा खाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार ने जनता को आवास दिया वहीं दूसरी तरफ बघेल सरकार ने 12 लाख मकान जनता तक पहुंचने नहीं दिया। बघेल सरकार ने मकान का पैसा रोका। अब 7 तारीख को जनता को भूपेश सरकार को रोकना है। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थिति में मोदी ने हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगवाया। सबको मोदी टीका लगा। बघेल को भी मोदी टीका लगा। यही बदलता भारत है। आगे उन्होंने कहा कि, बघेल सरकार ने गंगाजल उठाकर कहा था शराब बंद करेंगे। अब बघेल घर- घर शराब पहुंचा रहे हैं। 7 तारीख को बघेल सरकार को घर पहुंचाना है।
आगे उन्होंने कहा कि, बघेल सरकार घोटाले की सरकार है। घोटाले की सरकार को अब घर भेजना है। इसके साथ ही नड्डा ने भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा को जीताकर भाजपा को मजबूत करने का भी आह्वान किया। पंडरिया की भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा ने भी इस दौरान मंच से भ्रष्ट सरकार को बदलने का अपील किया और पंडरिया के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा।