BILASPUR. बीजेपी से टिकट न दिए जाने से नाराज भाजपा नेत्री ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वो जेसीसीजे में शामिल हो गई। अब एक-दो दिन में चुनाव लड़ने की बात भी साफ हो जाएगी।
बता दें भाजपा नेत्री व जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए पार्टी छोड़ने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरे साथ अन्याय किया है। मुझे अनदेखा किया गया।
इतने साल से मैंने अपना कार्य किया। मुझे उम्मीद थी कि मुझे मौका दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद मैंने यह निर्णय लिया है। भाजपा में हर फैसला दिल्ली में लिया जाता है। कार्यकर्ताओं के मेहनत लगन को देखने के बजाए उनकी उपेक्षा होती है।
अमित जोगी कहेंगे तो लड़ लूंगी चुनाव
चांदनी भारद्वाज ने कहा कि अभी तक मैंने चुनाव लड़ने का तय नहीं किया है। लेकिन जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी कहेंगे तो मैं चुनाव अवश्य ही लडूंगी। मस्तूरी क्षेत्र से चुनाव की उम्मीदवार बनकर सामने आ सकती हूं।
जनता बीजेपी-कांग्रेस दोनों से है नाराज
उन्होंने कहा कि जनता न तो बीजेपी से खुश है और न ही कांग्रेस से। जनता को बदलाव चाहिए। अभी बीजेपी से पूर्व मंत्री व विधायक उम्मीदवार है और कांग्रेस से पूर्व विधायक दिलीप लहरिया को टिकट दिया गया है। ऐसे में मैं पहली बार इनके सामने चुनाव मैदान में आयी तो जनता का साथ मुझे मिलेगा। इसका पूरा भरोसा है।