RAJNANDGAON. राजनांदगांव जिले के राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव व खुज्जी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के समय देश के गृहमंत्री अमित शाह राजनांदगांव आ रहे हैं। भाजपा से डाक्टर रमनसिंह, भरतलाल वर्मा, गीता घासी साहू और विनोद खांडेकर सोमवार की दोपहर नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे। नामांकन रैली के पहले गृहमंत्री अमित शाह स्थानीय स्टेट हाई स्कूल में सभा को सम्बोधित करेंगे ।
कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्व CM रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जारी प्रोटोकॉल के अनुसार अमित शाह सुबह 11:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से अमित शाह हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव जाएंगे। दोपहर 12:22 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे,अमित शाह राजनांदगांव हाईस्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे जहां से केंद्रीय मंत्री अमित शाह 2 बजे रायपुर से कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि कांग्रेस ने आज अपनी पहली सूची जारी कर दी है। उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस की पहली सूची आज जारी की गई है। बहुत अच्छी सूची है और लोगों में जबरदस्त उत्साह है।राजनांदगांव में गिरीश देवांगन के रमन सिंह से मुकाबले पर उन्होंने कहा कि गिरीश देवांगन रमन सिंह को पटखनी देंगे।
गौरतलब है कि भाजपा ने राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव भरतलाल वर्मा, व खुज्जी गीता घासी साहू को विधानसभा में अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं कांग्रेस ने राजनांदगांव से गिरीश देवांगन, डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, डोंगरगांव दलेश्वर साहू व खुज्जी से भोलाराम साहू को विधानसभा का टिकट दिया है।