RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को ऐलान हो चुका है। जिसके बाद सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। जहां एक ओर कांग्रेस पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर भाजपा सत्ता वापसी के लिए झटपटा रही है। चुनाव को लेकर लगातार केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आए थे। वे पूर्व सीएम रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान में राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार और सीएम भूपेश बघेल पर सरकार पर निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा- भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया। भाजपा ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के तौर पर उनके पिताजी श्री ईश्वर साहू को हमने चुनाव के मैदान में उतारा है।
गृह मंत्री ने कहा- मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को याद कराने आया हूं कि इस राज्य का निर्माण हमारे प्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था। कांग्रेसी शासन के दौरान पुराना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी में आते थे, लेकिन जब यहां डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी, तो 15 वर्ष में इस बीमारू राज्य को विकसित बनाने का काम किया गया। अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त है और भाजपा को लाने का मन बना चुकी है। बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के नामांकन से पहले आयोजित सभा में शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव केवल सरकार बनाने या विधायक चुनने का नहीं अपितु मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाला छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है।
‘छत्तीसगढ़ को एटीएम बना दिया’
बीजेपी नेता ने कहा कि ‘कांग्रेस शासन के तहत, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ‘बीमारू’ राज्य हुआ करते थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ बनाया और जब हमारी सरकार बनी, तो डॉ. रमन सिंह सीएम बने और 15 साल के भीतर उन्होंने इस राज्य को उन्नत बना दिया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है।
बता दे की एक बार फिर अब फिर 20 अक्टूबर को अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वे बस्तर संभाग के जगदलपुर और कोंडागांव का दौरा करेंगे। जिसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर अब तैयारियां की जा रही है। गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगदलपुर में पहले चरणों पर 7 नवंबर को मतदान होगा। जिसके बाद दूसरे चरणों पर 60 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। सभी सीटों का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।