RAIPUR. विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कुल 12 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। देर रात जारी सूची में पार्टी ने 12 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।
रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह, रायपुर ग्रामीण तरूण वैद्य, बिलासपुर डॉ उज्जवला कराडे, बिल्हा जसबीर सिंह, प्रतापपुर राजाराम श्याम, सारंगढ़ देव प्रसाद कोशले, खरसिया विजय जायसवाल, कोटा पंकज जेम्स, मस्तूरी धर्मदास भार्गव, अंतागढ़ संतराम सलाम, केशकाल जुगलकिशोर बोध, चित्रकोट से बोमडा राम मंडावी को प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पहले पार्टी ने 8 सितंबर को 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी।
इससे पूर्व छत्तीसगढ़ में बसपा ने 8 अगस्त को 9 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसके बाद बीजेपी ने 17 अगस्त को 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है।
ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। वहीं बीजेपी भी अपनी दूसरी लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी दूसरी बार छत्तीसगढ़ में किस्मत आजमा रही है। दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद पार्टी ने अब छत्तीसगढ़ में फोकस किया है। इससे पहले पहली सूची में कुल दस उम्मीदवारों को टिकट दिया था।