JAGDALPUR. जिले में नामांकन दाखिले के पहले ही दिन जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा से 3-3 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म लिया है। वहीं बस्तर विधानसभा से नामांकन फॉर्म लेने वालों की संख्या शून्य रही। जगदलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन दाखिल करने फॉर्म लेने और नाम वापसी सहित अन्य चुनावी प्रक्रिया को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। पहले दिन जगदलपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के नरेंद्र भवानी, कांग्रेस पार्टी के नेता टीवी रवि, निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र चालकी ने नामांकन फार्म लिया। वहीं चित्रकोट विधानसभा से आम आदमी पार्टी के बोमडा राम मांडवी, सर्व आदि दल से रामलाल पोडीयामी और निर्दलीय उम्मीदवार सोनू राम ने नामांकन फार्म लिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर संभाग के 12 सीटों में 7 नवंबर को मतदान होना है और 13 अक्टूबर शुक्रवार यानि आज से नामांकन फार्म लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला कलेक्ट्रेट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के लिए अलग-अलग आरोज रूम बनाए गए हैं। नामांकन फार्म खरीदने के पहले दिन शुक्रवार को तीन लोगों ने नामांकन खरीदा है, जिसमें कांग्रेस नेता टीवी रवि ने जगदलपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन खरीदा है। वहीं जगदलपुर आप पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र भवानी, चित्रकोट प्रत्याशी बोमड़ा राम मंडावी ने भी नामांकन खरीदा है।
इधर, निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन की प्रक्रिया के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है, 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल की तिथि तय की गई है। इधर कांग्रेस से बगावत कर टीवी रवि ने नामांकन खरीद लिया है और टिकट नहीं मिलने के संभावना के बीच निर्दलीय चुनाव भी लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। टीवी रवि पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य भी हैं। इस प्रकार नामांकन के पहले ही दिन कांग्रेस पार्टी में बगावत देखने को मिली है।
दरअसल, पुराने कांग्रेसी नेता टीवी रवि ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, टीवी रवि का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस से जगदलपुर विधानसभा सीट के लिए अपनी भी दावेदारी पेश की है, उन्हें लगता है कि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी, ऐसे में जगदलपुर की जनता के प्रेम को देखते हुए उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है और इसके लिए नामांकन फार्म खरीद लिया है। टीवी रवि ने बताया कि इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट देने का वादा किया था लेकिन अंतिम क्षण में उन्हें टिकट नहीं मिला, उसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी से उनको जरूर उम्मीद है कि इस बार उन्हें पार्टी टिकट देगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है।