RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दलों ने मोर्चा संभाल लिया है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने अपना पक्ष रखने के लिए फौज तैयार कर दी है, जो इस चुनाव के दौरान बीजेपी की बात जनता के सामने रखेंगे। दरअसल, पार्टी ने 21 प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है। इसमें श्रीचंद सुंदरानी, अशोक बजाज, संजय श्रीवास्तव, लक्ष्मी वर्मा, विमल चोपड़ा, नवीन मारकंडे, हर्षिता पाण्डेय, विकास मरकाम, श्वेता शर्मा, गौरीशंकर श्रीवास, मुकेश शर्मा, संजय पाण्डेय, सत्यम दुआ, बृजेश पाण्डेय, अमरजीत छाबड़ा, उमेश घोरमोड़े, केएस चौहान, राजीव चक्रवर्ती, सुशांत शुक्ला, प्रवीण साहू और भूपेंद्र नाग शामिल हैं।
राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि बीजेपी ने उन्हें ही प्रवक्ता बनाया है, जो कहीं न कहीं से टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे। प्रवक्ताओं की सूची दावेदारों के असंतोष और चुनाव में पार्टी को होने वाले नुकसान से बचाने की रणनीति का हिस्सा है। बता दें कि रायपुर उत्तर सीट पर श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव सहित कई अन्य दावेदार थे। माना जा रहा है कि उत्कल वोटर का प्रभाव बसना, सरायपाली समेत कई अन्य विधानसभाओं में है। ऐसे में उत्कल वोटरों को साधने के लिए पार्टी ने पुरंदर मिश्रा को रायपुर उत्तर से उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह बलौदा बाजार सीट से लक्ष्मी वर्मा दावेदारी कर रही थीं, जबकि महासमुंद सीट से विमल चोपड़ा और आरंग सीट से नवीन मारकंडे दावेदार थे। हर्षिता पाण्डेय तखतपुर से दावेदार थी, जहां पार्टी ने धर्मजीत सिंह को टिकट दिया है। इसी तरह गौरी शंकर श्रीवास ने रायपुर ग्रामीण से दावेदारी की थी।
इस बीच, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का बयान सामने आया है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता संघर्ष करते रहे। सभी वर्षों से लगे हुए हैं। सबकी उम्मीद रहती है कि हमें अवसर मिलेगा। मगर हर क्षेत्र में 6-8 लोग होते हैं। सभी कोशिश में रहते हैं कि उन्हें मौका मिले, मगर मौका इनमें से 1 को ही मिलेगा। तो बाकी लोगों में निराशा होती है, ये निराशा दो-चार दिन रहती है। वो सभी पुराने कार्यकर्ता हैं, उनसे बातचीत कर लेंगे। कोई नाराजगी नहीं होगी, सब कमल खिलाने की दिशा में काम करेंगे।