KORBA. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में हाथियों के आतंक से हड़कंप मच गया है. कोरबा के कटघोरा वनमंडल के चोटिया डंप एरिया में हाथियों ने दो महिलाओं को कुचल दिया है. इससे उन दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि चार ग्रामीण जंगल पूटू उठाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान हाथियों के झुंड से बिछड़े कुछ हाथियों ने इन चारों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं दो अन्य ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एक ही परिवार के थे चारों ग्रामीण
बताया जा रहा है कि चारों ग्रामीण एक ही परिवार के रहने वाले थे, वे चारों एक साथ पूटू उठाने के लिए जंगल गए थे. इस घटना में ननद-भाभी की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि भांजा और मृतक महिला का पति घायल हुआ है.
बता दें कि केंदई व ऐतमा नगर रेंज में 41 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है. इसके चलते ग्रामीणों के फसलों को नुक्सान पहुँचने के साथ-साथ जान-माल का नुक्सान भी हो रहा है. तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है.