RAIGARH. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर से ब्लैकमेल का मामला सामने आया है। बता दें सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ आईएएस युवराज मरकट ने राजस्थान स्थित अपने गृह नगर के थाने में दिल्ली की एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पहचान उस तलाकशुदा महिला से दिल्ली में हुई थी। इसी का फयदा उठाकर वह महिला उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर डेढ़ करोड़ रुपये की मांग कर रही थी। मामला जयपुर के मानसरोवर स्थित मुहाना थाने का है।
जानकारी के अनुसार आईएएस युवराज मरमट ने बीते 05 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उन पर एक तलाकशुदा महिला द्वारा शादी का दबाव बनाया जा रहा है। इसके अलाव महिला ने डेढ़ करोड़ रुपये की भी मांग की है। साथ ही महिला ने शोषण का आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर झूठे मामले में फंसाने व सुसाइड करने की धमकी भी आईएएस युवराज को दी है।
इस मामले में राजस्थान के मुहाना टीआई दिलीप खदाव ने बताया कि आईएएस ने शिकायत में कहा है कि दिल्ली निवासी महिला से उनकी दोस्त दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हुई थी। इसके बाद वह तलाकशुदा महिला शादी का दबाव बनाने लगी। साथ ही आत्महत्या करने और अफसर को बदनाम करने की धमकी भी देती थी।
वहीं आईएएस मरकट ने पुलिस को बताया है कि महिला शादीशुदा है और अपने पति से तलाक ले चुकी है। साथ ही महिला उन्हें लगातार टॉर्चर कर रही है और दिन में 10-20 बार फोन कर धमकियां देती है। वहीं शादी नहीं करने पर डेढ़ करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है। उन्होंने कॉल रिकॉर्डिंग समेत कई अन्य साक्ष्य बतौर सबूत पुलिस को सौंपे हैं।