RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है वही इससे पहले कांग्रेस पर एक बड़ा आरोप लगा है। कांग्रेस के विधायक रामकुमार यादव का नोटों की गड्डी के साथ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री विधायक के खिलाफ कार्यवाही करें या फिर इस वीडियो को सीबीआई को सौंप कर जांच करवाए। उनका कहना है कि अगर मुख्यमंत्री यह नहीं करेंगे तो यह मान लिया जाएगा कि यह सब उनके संरक्षण में हो रहा है।
वही इस मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा नेता ओपी चौधरी इससे पहले भी SECL का पुराना वीडियो वायरल किए थे।
बीजेपी के कांग्रेस से सवाल
– उन्होंने पूछा कि क्या राज्य सरकार उस वीडियो को स्वीकार करेगी
– क्या कांग्रेस सीबीआई को जांच के लिए यह वीडियो सौंपेगी?
– क्या कांग्रेस अपने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेगी?
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहे उनके खिलाफ कितनी भी एफआईआर करवा दे पर वे फिर भी ऐसे मुद्दों को उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बौखला गई है। पीएम मोदी की सभा को लेकर भी कांग्रेस ने काफी दुष्प्रचार किया लेकिन इसके बावजूद भी सभा में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे।