BHILAI. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के कोहका में बीते शनिवार प्रेमी जोड़े को अश्लील हरकत करने से रोकने पर व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिलवाने और मृतक की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी दिलवाने के साथ स्मृति नगर क्षेत्र में देर रात चल रही नशाखोरी को बंद करवाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल किया जा रहा है.
भूख हड़ताल का पहला दिन
विश्व हिन्दू परिषद द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल किया जा रहा है. हड़ताल के पहले दिन भिलाई नगर अध्यक्ष राजीव चौबे भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इसके बाद प्रत्येक दिन क्रमानुसार कोई एक व्यक्ति भूख हड़ताल पर बैठेगा। विश्व हिन्दू परिषद के अनुसार ये हड़ताल तब तक चलेगी, जब तक इनकी सभी मांगे पूरी न हो जाएं।
इन मांगों को लेकर किया जा रहा हड़ताल
भिलाई नगर VHP अध्यक्ष राजीव चौबे ने कहा कि खुर्सीपार हत्याकांड मामले में मुआवजा, मृतक की पत्नी को नौकरी और बच्चों के शिक्षा का इंतजाम कर दिया गया. क्योंकि वहां एक प्रभवशाली विधायक का क्षेत्र है. लेकिन कोहका हत्याकांड पर सरकार की आँख नहीं खुली क्योंकि यहां कोई विधायक नहीं है. इसलिए हम भूख हड़ताल कर रहे हैं और ये तब तक जारी रहेगा, जब तक मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा, बच्चों की शिक्षा का इंतजाम और अश्लीलता फैलाने वाले, नशाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न की जाए.
देखें वीडियो
https://www.facebook.com/watch/?v=1790550354720683
क्या है कोहका हत्याकांड
बीते शनिवार देर रात कोहका में सचिन चौधरी नाम का युवक एक लड़की से बात कर रहा था. वहीं पास के घर से युगल किशोर नाम का युवक बाहर आकर सचिन को लड़की से बात करने से मना करते हुए माहौल खराब न करने को कहता है. इसके बाद सचिन टोकने वाले युवक युगल से झगड़ा करने लगता है. उसी दौरान युगल का बड़ा भाई चंद्रशेखर आकर विवाद शांत करने में लग जाता है. तभी सचिन अपने बड़े भाई गोविन्द चौधरी को बुला लेता है. इसके बाद गोविन्द चौधरी बल्ले से चंद्रशेखर को बुरी तरह पीटता है, जिससे चंद्रशेखर की मौत हो जाती है.