RAIPUR. छत्तीसगढ़ की जानता के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनहित को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर के तात्यापारा – शारदा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का वित्त विभाग को एक सप्ताह के भीतर मंजूरी जारी करने का निर्देश दिया है।
यहां आए दिन जनता को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं राजधानी में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री बघेल ने सड़क चौड़ीकरण करने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि तात्यापारा – शारदा चौक सड़क राजधानी के हृदय स्थल और व्यस्तम इलाके में स्थित है। यहां आए दिन लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने राजधानी में सुगम यातायात व्यवस्था रखने के लिए सड़क चौड़ीकरण के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वित्त विभाग को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया हैं।
उल्लेखनीय है कि तात्यापारा से शारदा चौक तक की सड़क सकरी है। शहर का मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां हर दिन यातायात का भारी दबाव रहता है और सैकड़ों लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से शहर में यातायात व्यवस्था सहित आवा-जाही में लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं कहा कि सड़क निर्माण कार्य सरकार की प्राथमिकता में है और इसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।