RAIPUR. छत्तीसगढ़ के रायपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने अपने ही कर्मचारियों के खिलाफ इंट्रेस्ट से 52 लाख रुपये हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार जिला सहकारी बैंक में 2017 से 2022 तक बैंक के एफडी इंट्रेस्ट से 52 लाख की हेराफेरी करने वाले चंद्रशेखर डग्गर, संजय कुमार शर्मा और अरुण कुमार बैसवाड़े के खिलाफ शिकात दर्ज कराई गई है. ये शिकायत बैंक अध्यक्ष के निर्देश पर ब्रांच मैनेजर (सीओडी) शरद चंद मांगने ने मौदहापारा थाने में केस दर्ज कराया है ।
ये पूरा मामला रायपुर के जीई रोड पर स्थित जिला सहकारी बैंक का है. इस बैंक के कनिष्ठ लिपिक, पूर्व सहायक लेखापाल और सहायक लेखापाल पद पर काम कर रहे कर्मचारियों ने एफडी इंटरेस्ट खाते से रकम निकलकर अपने रिश्तेदारों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी है। मामले की जानकारी मिलते ही बैंक द्वारा इन कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
एक रिटायर कर्मचारी बार-बार बैंक में आरोपियों से मिलने आता था. बैंक अफसरों को जब उसपर शक हुआ तो उन्होंने बैंक के विजिलेंस टीम को इसका जिम्मा सौंपा। इसके बाद प्रारंभिक जांच में ही पता चल गया है कि तीन कर्मचारियों ने एफडी इंटरेस्ट के 52 लाख रुपये में हेराफेरी की है. इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है लेकिन जांच अब भी जारी है, ऐसा दावा किया जा रहा है कि फर्जीवाड़े की रकम 2 करोड़ रुपये है.
पैसे लौटाने का दिया गया था मौका
बैंक द्वारा फार्जिवादा का खुलासा होने के बाद आरोपियों को पैसे लौटाने का एक मौका दिया गया था. इसके बाद आरोपियों द्वारा 38 लाख रुपये बैंक को लौटाया भी गया. लेकिन शेष राशि नहीं लौटाने पर कर्मचारियों के खिलाफ बैंक द्वारा शिकौयत दर्ज कराई गई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.