NEW DELHI. स्पाइडरमैन दूसरों की जान बचाने के लिए ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स पर धड़धड़ चढ़ता जाता है। फिल्म में ऐसे सीन्स देखकर आप रोमांचित भी होते होंगे। मगर, इस वीडियो को देखने के बाद आपके रोमांच का लेवल और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स बिना किसी सहारे के बिल्डिंग पर तेजी से ऊपर चढ़ रहा है।
इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि दुनिया में अभी भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। दरअसल, एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल की रेलिंग से एक छोटा बच्चा लटका था। उसकी जान बचाने के लिए एक शख्स मसीहा बनाकर सामने आया। वह बिल्डिंग के बाहर छज्जों पर लटकते हुए तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ता है और बच्चे को पकड़कर उसके परिजनों के हवाले कर देता है।
उस शख्स की हिम्मत की दाद देनी होगी कि ऊपर चढ़ते समय उसे जरा भी डर नहीं लगा। उसकी कोशिश इतनी थी कि किसी भी तरीके से बच्चे की जान बचाई जा सके। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @MadVidss नाम की आईडी से शेयर किया गया है।
महज 33 सेकंड के इस वीडियो को सैकड़ों लोगों ने लाइक भी किया है। कई यूजर्स ने उस शख्स की तारीफ में कई कमेंट्स भी लिखे हैं। हर कोई कह रहा है कि ये शख्स ‘रियल लाइफ स्पाइडर मैन’ है। इस वायरल वीडियो को अब तक 31 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कैसे स्पाइडर मैन की तरह कुछ ही सेकंड में धड़ाधड़ चढ़ते हुए चौथे फ्लोर पर पहुंच गया। उसने रेलिंग से लटके बच्चे को ऊपर खींचकर उसकी जान बचा ली। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यकीनन उस शख्स के लिए आपके भी मुंह से तारीफ ही निकलेगी।
Man climbs up the side of a building to save child that’s hanging off the edge of the balcony pic.twitter.com/0POaCIkoiK
— MadVids (@MadVidss) August 31, 2023