RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसी के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 28 सितंबर को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी राशि बाटी जाएगी।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा के ग्राम -सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें करोड़ों किसान इस योजना की तीसरी राशि से लाभांवित होंगे।
सीएम बघेल के बटन दबाते ही प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपये की तीसरी किश्त जारी हो जाएगी।
इस दौरान राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुख्य आतिथ्य के रूप में उपस्थित होंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा भी सम्मेलन में शामिल होंगे।