BALOD. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस द्वारा अज्ञात चोर को पकड़ा गया है। पुलिस द्वारा 48 घंटे की मसाकत के बाद चोर को पकड़ा गया। आरोपी ने दुकान अंदर घुसकर दुकान के गल्ला में रखे नगदी रकम चूरा लिए थे। वहीं कारण पूछने पर बताया की वह चोरी अपने शौक पूरे करने के लिए करता था।
जानकारी के अनुसार हरिराम साहू ने 30 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 29 अगस्त की दरमियानी रात किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के दुकान अंदर धुसकर दुकान के गल्ला में रखे नगदी रकम 38,000 रुपये को चोरी कर लिया गया है। मामला थाना बालोद का है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी का पता लगाने के लिए मुखबीर लगाया था। मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम आरौद का संदेही आरोपी चेतन कुमार यादव के द्वारा 30 अगस्त चोरी के बाद आये दिन बेतहासा रूपये पैसे व नये-नये कपड़े लेकर खर्च कर रहा है।
इसके बाद मुखबीर कि सूचना पर संदेही को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर प्रार्थी हरिराम साहू के दुकान से 38000 रूपये को चोरी करना कबुल किया।आरोपी के द्वारा अपने घर के बेडरूम में 27000 रुपये को छिपा कर रखना बताया जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया वहीं अन्य शेष रकम 11000 रुपये को खर्च करना बताया है।
आरोपी चेतन कुमार यादव का कृत्य अपराध धारा सबुत पाए जाने से आरोपी चेतन कुमार यादव उम्र 22 को 399/2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।