NEW YORK. अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवा और रोशनी की जरूरत हर किसी को होती है। इसीलिए लोग अपने ऑफिस और घर को इस तरह से बनवाते हैं, जिसमें वेंटिलेशन के साथ-साथ रोशनी आने की बेहतर व्यवस्था हो। मगर, अमेरिका में एक ऐसी बिल्डिंग है, जिसमें कोई खिड़की नहीं है।

यह 29 मंजिला इमारत है, जिसमें प्राकृतिक रोशनी या हवा आने-जाने के के लिए कोई जगह ही नहीं बनी है। अब इस बिल्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे लोग वैंपायर के रहने की जगह बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह इमारत अमेरिका के न्यूयॉर्क में है।

इस अनोखी इमारत का वीडियो सामने आने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर यहां लोग रहते कैसे होंगे? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @NoCapFights नाम की आईडी से शेयर किया गया है। महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख 76 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है।

So is this where all the vampires live now?😂 pic.twitter.com/cX8Wi4KNSx
— Wild content (@NoCapFights) September 4, 2023
वहीं, इस वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। इस ट्वीट पर कई लोगों ने बेहतरीन कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि यह ‘मैन इन ब्लैक’ का मुख्यालय है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे वैंपायर्स के रहने की जगह बता रहे हैं।

बताते चलें कि वैंपायर्स को पिशाच कहा जाता है, जो लोगों का खून पीते हैं। इस पर बनी कई फिल्मों में ऐसे ही घरों को दिखाया जाता है, जिसमें वैंपायर्स अंधेरे घरों में रहते हैं और वहां रोशनी और हवा के आने के लिए कोई जगह नहीं होती है।

लिहाजा, लोग मजाक-मजाक में कह रहे हैं कि जरूर इस इमारत में वैंपायर्स रहते होंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस बिल्डिंग के बारे में आपकी क्या राय है।




































