TIRANDAJ.COM. बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आज से 30 सितंबर 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे।
दिसंबर में होगा एग्जाम
SSC दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 में कुल 7547 पदों पर भर्ती की जाएंगी। योग्य उम्मीदवार आज से 30 सितंबर 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर कर सकते हैं, वहीं उम्मीदवार 03 अक्टूबर से 04 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र संपादित कर सकेंगे, इसके अलावा दिसंबर, 2023 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित होने वाली है।
वैकेंसी डिटेल्स
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए कुल 7547 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें कॉन्स्टेबल कार्यकारी पुरुष के लिए कुल 4453, कॉन्स्टेबल (Exe.) पुरुष (भूतपूर्व सैनिक (अन्य) (बैकलॉग SC- और ST- सहित) 266, कॉन्स्टेबल (एक्सई.) पुरुष (भूतपूर्व सैनिक [कमांडो (पैरा-3.1)] (बैकलॉग एससी- और एसटी- सहित) 337, कॉन्स्टेबल (कार्यकारी)-महिला 2491 निर्धारित किए गए है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) उत्तीर्ण होना जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। शिक्षा संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़े।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को 100 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के तौर पर करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले
एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं। फिर
होमपेज पर, “दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला की सूचना” पर क्लिक करें। अब लॉग-इन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब एक बार फीस जमा होने पर, कंफर्मेशन पेज डाउनलोड पर क्लिक करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख ले।