TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली हैं। इक्छुक अभ्यर्थी 14 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने कुल 377 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें जूनियर इंजीनियर के पद निर्धारित किए गए हैं।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, तो वहीं अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
–10वीं/12वीं की अंकसूची
–उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
–पासपोर्ट साइज फोटो
–पहचान पत्र
–जाति प्रमाण पत्र
–निवास प्रमाण पत्र
–मूल निवास प्रमाण पत्र
–रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग डिग्री का होना अनिवार्य किया गया हैं।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन, आवेदन की स्क्रीनिंग, प्रमाण पत्रों के अंको, लिखित / कौशल / साक्षात्कार, स्कील टेस्ट, मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। वही चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रति माह 35400 रुपय से लेकर 1 एक लाख रुपय तक की सैलरी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की ऑफिसियल साइट vyapam.cgstate.gov.in/ में जाकर उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं। फिर यहां होम पेज पर वैकेंसी पर अप्लाई के लिए क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र भरें। फिर मगे गए डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी जमा करते हुए आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क जमा करें। इसके बाद अंत में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और आगे इस्तेमाल के लिए इसकी कॉपी निकाल कर रख लें।