JAGDALPUR . छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी अपने प्रचार प्रसार में लगी हुई है। वहीं विपक्षी दलों के खामियां गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस बिच आज भाजपा ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर दी है।
इस दौरान इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा रद्द होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दंतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने जगदलपुर पहुंची हैं, लेकिन उनका दंतेवाड़ा जाना कैंसिल कर दिया है। वहीं जगदलपुर एयरपोर्ट से स्पेशल विमान से कोलकाता के लिए रवाना हो गई है।
दरअसल मौसम की खराब होने के कारण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा रद्द किया गया था, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दंतेवाड़ा दौरा कार्यक्रम तय हुआ था। लेकिन जगदलपुर पहुंचने के बाद वह दंतेवाड़ा का कार्यक्रम स्थगित कर वहीं से कोलकाता के लिए रवाना हो गई।