MAXICO CITY. ऑनलाइन शॉपिंग में कभी-कभार लोग सामान कुछ और ऑर्डर करते हैं और पार्सल कुछ और आता है। लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी भी हो जाती है। लोग खरीदते मोबाइल हैं, लेकिन पार्सल में ईंट-पत्थर या पानी को बोतल निकलती हैं। मगर, इस बार कंपनी की तरफ से जो पार्सल भेजा गया, उसे देखकर कस्टमर के होश उड़ गए।
दरअसल, स्मार्टफोन ऑर्डर करने वाला एक शख्स उस वक्त हैरान रह गया, जब उसे पार्सल में फोन की जगह बम मिला। यह मामला मेक्सिको का है। वहां की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि शख्स ने एक ऑनलाइन स्टोर से अपने घर के लिए स्मार्टफोन ऑर्डर किया था। मगर, पार्सल में उसके पास हैंड ग्रेनेड मिला।
बीते सोमवार को पार्सल शख्स के घर पहुंचा। उसकी मां ने इस पार्सल को किचन की मेज पर पार्सल को रख दिया। महिला ने सोचा था कि इसमें स्मार्टफोन है। जब वह शख्स घर पहुंचा और उसने पार्सल खोलकर देखा, तो उसके अंदर रखे बम को देखकर दंग रह गया।
पार्सल के अंदर एक हैंड ग्रेनेड रखा था। इसके बाद शख्स ने घबराकर पुलिस और संबंधित अधिकारियों को फोन किया। पार्सल में निकले हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया। इस बीच अधिकारियों ने उस शख्स के घर की घेराबंदी कर दी। सभी लोगों को सुरक्षित घर से बाहर निकाल दिया गया।
इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद स्मार्टफोन मंगाने वाले शख्स और उसके परिजनों की जान में जान आई। उधर, अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं कि आखिर उस पार्सल में हैंड ग्रेनेड कहां से आया।
कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है। मोबाइल के पार्सल में हैंडग्रेनेड निकलने की वजह से सिर्फ स्थानीय पुलिस ही नहीं खुफिया अधिकारी और रक्षा मंत्रालय भी मामले की जांच को लेकर सक्रिय हो गया है।