RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा जिससे एक बार फिर रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जाने वाले रेल यात्रियों को आने वाले दिनों में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाली 06 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया हैं। इन ट्रेनों को करीब 10 दिनों के लिए रद्द किया गया हैं। रेलवे विभाग के अफसरों का कहना है कि बधवाबारा रेलवे स्टेशन में नान इंटरलाकिंग का काम चलने की वजह से मध्यप्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया हैं, जिसमें मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाने वाली सभी ट्रेनें 10 सितंबर तक रद्द रहेंगी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें लंबे समय से रद्द की जा रही हैं। ट्रेनों की अनियमित लगातार हैं। बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के बीच संचालित 06 ट्रेनों के रद्द होने से मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाने वाले यात्रियों को फिर से परेशान होना पड़ेगा। वहीं अब ये सभी ट्रेनें बुघवार 30 अगस्त से 09 सितंबर 2023 तक रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
– 30 अगस्त से 08 सितम्बर तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 18236
– 30 और 01 से 10 सितंबर तक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18235
– 31 अगस्त और 7 सितंबर 2023 को बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 22909 31 तथा 03 और 10 सितंबर को पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22910
– 01 से 7 सितंबर तक इंदौर-बिलासपुर ट्रेन नंबर 18233 एक्सप्रेस और 2 से 8 सितंबर 2023 तक बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 18234
– 02 सितंबर को शालीमार-भुज एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22830 तथा 5 सितंबर को भुज-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22829