RAIPUR. कांग्रेस की टिकट घोषणा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट की घोषणा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक और केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने टिकट घोषणा को लेकर बड़ा बयान दिया है। आने वाले महीने यानि एक अक्टूबर को स्क्रीन कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय कमेटी की बैठक में टिकट घोषणा की जाएगी।सरगुजा में मीडिया से चर्चा के दौरान टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी टिकट घोषणा को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती।
उन्होंने कहना है कि प्रत्याशी के तौर पर एक व्यक्ति के नाम पर मोहर लगता है जिसके बाद वह खुलकर प्रचार प्रसार करता है।लेकिन अभी तो उम्मीदवारी कर रहे लोग प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद ही नाम पर मोहर लगाए जाएंगे।
इसके अलावा 102 के चालक हड़ताल पर है जिसे लेकर टीएस सिंह देव ने प्रसूताओं को समय पर वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। हड़लाती कर्मचारियों को लेकर टीएस सिंह देव ने कहा कि ये कर्मचारी ठेकेदार के होते हैं। इनमे किसे काम पर रखना है और किसे नहीं यह ठेकेदार तय करेगा। लेकिन अगर इसमें कोई वाकई पात्र हैं तो ठेकेदार उन्हें जरूर काम देगा।सरकार इसके लिए ठेकेदार पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बना सकती।