TIRANDAJ.COM. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक ने आर्मरर्स और कंट्रोल रूम ऑपरेटर (CRO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। आवेदन की शुरुआत 06 सितंबर से हो चुकी है, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्तूबर तय की है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर पाएंगे।
कुल पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 18 रिक्तियां आर्मरर्स के पद के लिए और 89 कंट्रोल रूम ऑपरेटर के लिए निर्धारित किए गए हैं।
आयु सीमा
आर्मोरर पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष औरअधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं कंट्रोल रूम ऑपरेटर के पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और भूतपूर्व सैनिक/पूर्व-सीएपीएफ/एआर के लिए अधिकतम आयु 48 वर्ष और राज्य अग्निशमन सेवा कार्मिक के लिए 35 वर्ष निर्धारित किए गए है।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में 100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा और 25 अंकों के इंटरव्यू शामिल है। वहीं लिखित परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन लिखित परीक्षा अस्थायी रूप से नवंबर/दिसंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन के माध्यम से वेतनमान और अन्य विवरण देख सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाए। अब करियर पेज पर क्लिक करें। फिर Armours/ CRO 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Armours/ CRO 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें, अब फॉर्म भरें और सबमिट करें। आखिरी में एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।