RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मिशन 2023 की तैयारियों में लगी हुई नई। इस मिशन के लिए कांग्रेस लगातार बैठक ले रही है और चुनाव के लिए नई रणनीति बना रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस ने छह प्रमुख समितियां प्रोटोकाल, अनुशासन, घोषणा पत्र, संचार, चुनाव प्रबंधन और योजना व रणनीति की बैठक आयोजित की।
इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज और सभी समितियों के अध्यक्ष और मंत्री शामिल थे। इसमें कांकेर में चार अक्टूबर को होने वाले पंचायती राज सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी भी कांकेर आएंगी। वहीं 25 को राहुल गांधी बिलासपुर में सभा को संबोधित करेंगे, जबकि 28 को बलौदाबाजार में मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे।
दो अक्टूबर को भरोसा यात्रा
कांग्रेस की मैराथन बैठकों में यह भी निर्णय हुआ है कि 2 अक्टूबर को कांग्रेस की भरोसा यात्रा निकलेगी। सभी विधानसभाओं में निकलेगी भरोसा यात्रा सभी नेता अपने क्षेत्रों में भरोसा यात्रा में शामिल यात्रा होंगे और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।
जिला स्तर पर बनेगी प्रोटोकाल कमेटी
कांग्रेस द्वारा माइक्रो मैनेजमेंट की तैयारी की जा रही है। प्रोटोकाल समिति के सदस्यों के साथ चर्चा से मैराथन बैठकों की शुरुआत हुई। इस बैठक में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा तो की ही गई। साथ ही सभी जिला स्तर पर प्रोटोकाल कमेटी भी बनाए जाएंगे।
धान के दाम को लेकर भी चर्चा
अनुशासन समिति की बैठक में पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी में अनुशासन बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। वरिष्ठ नेताओं या प्रत्याशी की छवि पर विपरीत असर पड़े ऐसा कोई भी ऐसा बयान या टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा ने संचार समिति, घोषणापत्र समिति, चुनाव प्रबंधन समिति और रणनीति समिति की बैठकें भी ली। घोषणापत्र समिति की बैठक में ₹3600 धान का दाम और 20 क्विंटल खरीदी किए जाने समेत कई मुद्दों पर विस्तारित चर्चा की गई।