MANEDRAGARH. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए, पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी तेज हो गई है. मनेन्द्रगढ़ में पत्रकारों से चर्चा में सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा नेता ओपी चौधरी को चैलेंज करते हुए कहा कि विधायक राम कुमार यादव के खिलाफ चुनाव लड़ लें, उन्हें आटे दाल की कीमत पता चल जाएगी।
सीएम भूपेश बघेल रामवनगमन पर्यटन परिपथ के तहत मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के हरचौका सीतामढ़ी में श्रीराम वाटिका एवं अधोसंरचना विकासकार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस अवसर पर मंदिर में रामायण महोत्सव का भी आयोजन किया गया था. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री अमरजीत भगत, मोहन मरकाम सीतामढ़ी दर्शन करने पहुंचे थे. सीतामढ़ी को भगवान श्रीराम के वनवास काल का छत्तीसगढ़ में पहला पड़ाव माना जाता है.
इन विकासकार्यों का किया लोकार्पण
इसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रीराम वनगमन पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां भगवान श्रीराम की 25 फ़ीट ऊँची मूर्ति का अनावरण सीएम बघेल ने किया है. यहां कूल 300 करोड़ से अधिक के विक्ष्कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन सीएम बघेल द्वारा किया गया है. साथ ही सीएम बघेल ने सीतामढ़ी में भगवान लक्ष्मण और माता सीता की मूर्ति लगवाने की भी घोषणा की है.
प्रत्याशियों की लिस्ट जानी न होने की वजह
सीएम बघेल ने इस दौरान मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अब तक कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची इसलिए जारी नहीं की गई है. क्योंकि वन नेशन वन इलेक्शन का शगूफा भी क्या रूप लेगा अभी पता नहीं है। तो वहीं भाजपा के आरोप राम पर राजनीति का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा राम के नाम पर वोट और नोट दोनों मांगती है. हमारे लिए राम आस्था का विषय हैं.
साथ ही विधायक का नोटों वाला वीडियो सामने आने का जवाब देते हुए कहा कि अब तक किसी ने नहीं कहा है कि ये पैसा हमने दिया है या हमसे माँगा गया है. सीएम ने आगे कहा कि ओपी चौधरी, विधायक राम कुमार यादव के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें, उन्हें आटे और दाल का भाव पता चल जाएगा।