DURG. सन प्राइवेट आईटीआई चंदखुरी दुर्ग (भारती ग्रुप ऑफ कॉलेजेस) में नवप्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के लिए न्यू एकेडेमिक सेशन का आयोजन किया गया था। इस दौरान नए ट्रैनीस को संस्था की शैक्षणिक गतिविधि, उपलब्ध सुविधाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर भारतीय विश्वविद्यालय के संचालक सुशील चंद्राकर ने कहा की पेरेंट्स ने जो विश्वास हमारे ट्रैनिग संस्था में जताया है हम उसमें खरे उतरेंगे। विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि संस्था में श्रेष्ठ शिक्षकों के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से वह सब अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। वहीं जॉइंट डायरेक्टर जय चंद्राकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा हमारी पहचान हमारा श्रेष्ठ परिणाम है।
संस्था के प्राचार्य विजय कुमार यदु ने कहा की आज विद्यार्थियों ने ऐसे प्रशिक्षण संस्था में प्रवेश लिया है जो आपको अपनी मंजिल की ओर लेकर जाएगा। उन्होंने शिक्षा, चरित्र, विकास और आजीवन सीखने पर जोर दिया एवं प्रशिक्षणार्थियों को उद्बोधित करते हुए कहा की इच्छाशक्ति, नम्रता और निडरता को विकसित करके शक्तिशाली व्यक्तित्व का निर्माण किया जा सकता है।
इस अवसर पर सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर आधारित वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया। परिसर में विभिन्न प्रक्रियाओं, नीतियों, प्रथाओं और प्लेसमेंट आदि से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।
संस्था के रजिस्ट्रार खिलेश कुमार गंजीर ने धन्यवाद ज्ञापन किया और नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण अधिकारी शिवानी ताम्रकार एवं सुरेंद्र देवांगन ने किया। इस दौरान सभी प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।