JANJGIR-CHAMPA. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष है। ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म होता नज़र आ रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। आज वह राजनांदगांव में कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि केंद सरकार 01 नवंबर से चावल खरीदे या ना खरीदे मगर राज्य सरकार चावल खरीदेगी। तो वहीं इसका पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग के बिना राज्य सरकार धान नहीं खरीद सकती है।
आगे नारायण चंदेल ने कहा कि भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर चावल खरीदने में धोखा देने का आरोप लगाया है, कांग्रेस हर हाल में किसानों का 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का दावा कर रहे हैं।
साथ ही कहा कि अभी तो चुनाव होना है, जिसकी सरकार बनेगी वो धान खरीदी करेगी। वहीं कहा कि में हिम्मत है तो केंद्र सरकार का एमएसपी छोड़कर 36 सौ रुपए क्विंटल किसानों को देकर दिखाएं।