RAIPUR. देशभर में चुनावी सियासत शुरू हो गई है । ऐसे में आदिवासी नेता नंदकुमार साय जो कि हालही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं। साथ ही वर्तमान में वे CSIDC के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने सनातन के खिलाफ बोलने वालों को करारा जवाब दिया है। नंद कुमार साय ने कहा कि जो लोग भी सनातन के खिलाफ बोल रहे हैं, उन्हें सनातन की समझ नहीं है।
INDIA गठबंधन से जुड़े पार्टी पर साधा निशाना
नंदकुमार साय ने सनातन के खिलाफ बोलने वाले जिस नेता का जवाब दिया है। दरअसल वो और कोई नहीं बल्कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस समेत 26 पार्टियों ने जो INDIA गठबंधन बनाया है। उदयनिधी स्टालिन की पार्टी डीएमके भी उसमें शामिल है। इस प्रकार नंद कुमार साय ने INDIA गठबंधन में शामिल पार्टी पर निशाना साधा है।
उदयनीधी स्टालिन के बयान से शुरू हुआ विवाद
दरअसल तमिलनाडु सरकार में मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने बयान दिया कि “सनातन धर्म लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने वाला विचार है, इसे खत्म करना मानवता और समानता को बढ़ावा देना है” इसी बयान के बाद सियासत शुरू हो गई।
इसके बाद डीएमके पार्टी के ही एक और नेता ने कहा कि जिस तरह हम मच्छर,डेंगू, मलेरिया और कोरोना को खत्म करते हैं उसी तरह सिर्फ सनातन धर्म का विरोध करना ही काफी नहीं है. इसे समाज से पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए.”
इसी से नाराज होकर INDIA गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने सनातन के खिलाफ बोलने वाले नेताओं को जवाब देते हुए कहा है कि जिसने भी यह बयान दिया है, उन्हें सनातन की समझ नहीं है। सनातन संपूर्ण मानव जाति का कल्याण सोचने वाला धर्म है।