JASHPUR. आगामी विधानसभा चुनाव के कारण छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे को नीचे देखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी तैयारी में लग गई हैं वहीं दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू भी शुरू हो गया है। इसी बीच भाजपा सांसद विजय बघेल का बड़ा बयान सामने आया है सांसद बघेल ने कहां है कि पाटन की जनता इस साल मुख्यमंत्री को हराएगी।
सांसद बघेल ने आगे कहा कि पाटन के किसानों से दादागिरी करके वर्मी कंपोस्ट बेचा जा रहा है। वे प्रत्याशी होने के बावजूद अन्य विधानसभा में घूम रहे है। वहीं कहा कि सीएम भूपेश बघेल दूसरी सीट की तलाश में हैं । इस बयान के बाद से सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है।
सांसद बघेल के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अजय साहू ने कहा कि विजय बघेल के बात में कोई सच्चाई नहीं है, रही बात पाटन की तो पाटन में जितना काम लगातार हुआ है यह तो विजय बघेल स्वयं जानते हैं जब वह गांव में जाते हैं तो लोग उनसे किस तरह से बात करते हैं।
मुख्यमंत्री खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं : भाजपा नेता अनुराग सिंहदेव
भाजपा नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है इसलिए वह अगल-बगल की सीटें भी झांक रहे हैं। इस मामले पर भाजपा नेता अनुराग सिंहदेव का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि पाटन क्षेत्र में निश्चित रूप से विजय बघेल की लोकप्रियता बढ़ी है क्योंकि मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र से 25000 वोटो की लीड लेकर चुनाव जीते थे।
वहीं जब 04 महीने बाद चुनाव हुआ तो वह लगभग 25000 की वोटो से पीछे हो गए थे। इस से ही विजय बघेल की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है ऐसे में विजय बघेल घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष हैं और वह हर जगह घूम कर घोषणा पत्र तैयार करने में अपनी अहम भूमिका का नीभा रहे हैं जाहिर है कि उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।