RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है। सभी पार्टी के नेताओं के अपनी कमर कस ली है। वही छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल भी चुनाव से पहले पार्टी को जीत दिलवाने का पूरा प्रयास कर रहे है।
आज भाटापारा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम बघेल शामिल हुए। यहां 270 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान विपक्ष पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों की कड़ी निंदा की गई। साथ ही भाजपा पर जमकर तंज कसा गया। मंत्री लखमा ने भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा को निशाना बनाया।
मंत्री कवासी लखमा ने विधायक शिवरतन शर्मा पर निशाना साधते हुए उन्हें लुटेरा विधायक कह दिया। इतना ही नहीं बल्कि खड़गे ने यह भी कह दिया की शिवरतन शर्मा एक फर्जी विधायक है जिसे जल्द बदलना होगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, कुमारी सैलजा, मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, कवासी लखमा, मोहन मरकाम, अमरजीत भगत, अनिला भेंड़िया सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता और विधायक मौजूद रहे।