BEMETRA. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा प्रदेशभर में सत्ता में बैठी कांग्रेस पार्टी को बदलने के लिए परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा में प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों में भाजपा के बड़े राष्ट्रीय नेता पहुँच रहे हैं.
ये परिवर्तन यात्रा आज बेमेतरा जिला के नवागढ़ में पहुंची थी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा का बाइक रैली के साथ स्वागत किया। इस यात्रा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से हिन्दू होने का प्रमाण मांगते हुए तंज कसा है.
हिन्दू हो तो साबित करो
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि आप कहते हो हम भी हिन्दू हैं, यदि आप हिन्दू हो तो एक बार अपने आलाकमान सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को अयोध्या में रामलला के के दर्शन करवा के दिखाइए। साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा 11 न्यूज़ आंकड़ों का बहिष्कार करने की बात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बच्चा-बच्चा खेल रही है. पत्रकारों से भला कौन झगड़ा करता है.
बेरोजगारी भत्ता की जगह दें रोजगार
असम के सीएम ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए आगे कहा कि मैंने सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, हमने 90 हजार लोगों को रोजगार दिया है. आप भी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की जगह रोजगार देने योजनाएं लाएं।
इस रूट से निकली परिवर्तन यात्रा
BJP द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ पहुंची, जहां इसकी शुरुआत उमरिया से हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उमरिया से नवागढ़ तक बाइक रैली निकालकर यात्रा का स्वागत किया गया. तो वहीं नवागढ़ में परिवर्तन यात्रा के पहुंचने पर आमसभा का आयोजन किया गया ।