RAIPUR. आगामी विधानसभा से पहले राजनितिक पार्टियों के बड़े-बड़े दावे भी शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार का भी एक चुनावी दांव सामने आया है।

जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने अगली सरकार के कार्यकाल तक छत्तीसगढ़ में धान की कीमत 3600 रुपए प्रति क्विंटल हो जाने की बात कही। वही इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने इस वर्ष 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा की हैं।

मीडिया से चर्चा के दौरान चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों के साथ मिलकर व 75 का आंकड़ा पार कर छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। राज्य सरकार द्वारा पहले ही समर्थन मूल्य के साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रति क्विंटल नौ हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।
राज्य सरकार ने इस वर्ष 2800 रुपये धान का मूल्य देने की घोषणा कर रखी है लेकिन यह केंद्र सरकार के एमएसपी बढ़ाने या फिर राज्य सरकार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि बढ़ाने से ही संभव हो सकेगा। वर्तमान में राज्य सरकार 2640 रुपए में धान खरीद रही है। इसमें 2040 समर्थन मूल्य और 600 रुपए प्रोत्साहन राशि है। वही इस वर्ष सरकार ने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का निर्णय लिया है।

इसमें न्याय योजना की राशि 9,000 से बढ़ाकर 12,340 रुपये करनी होगी। केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष धान का 143 रुपए एमएसपी बढ़ाया जा रहा हैं जिससे सत्र 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रुपए हो गया। 2800 रुपये देने के लिए राज्य सरकार को प्रति क्विंटल के हिसाब से 617 रुपये बोनस राशि देनी होगी। 2014-15 में धान का एमएसपी 1360 रुपये था जो लगातार बढ़ रहा है।





































