NEW DELHI. भरता में लगातार ठगी के मामल बढ़ते चले जा रहे है। वहीं भरता में सबसे ज्यादा ठगी नौकरी के नाम से होती है। आए दिन सरकारी योजना के नाम पर फर्जी साइट बनती हैं और लोगों से पैसे ऐंठती है। इस झांसे में अक्सर वही लोग आते है जिन्हें नौकरी की तलाश होती है और वह किसी भी साइट पर भरोसा कर लेते हैं और फिर उनके साथ ठगी हो जाती है।
बता दें अब Free Silai Machine Yojana 2023 जाम कर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि सरकार फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत लोगों को- फ्री सिलाई मशीन दे रही है। इस योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
इन्हें मिलेगा फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ
बता दें फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए ठगों ने कुछ शर्तें बना रखी हैं। इसमें कहा जा रहा है कि इस योजना का लाभ 20 से 40 वर्ष की महिलाओं को ही मिलेगा। साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं का आर्थिक रूप से कमजोर होना और पति की आय 12 हजार रुपये से कम होना अनिवार्य है।
दावा: देश की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा "प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023" के तहत महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया जा रहा है#PIBFactCheck
✅ केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है
✅ यह ठगी का एक प्रयास है,कृपया सावधान रहें pic.twitter.com/G6LBeDAcu5
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 7, 2023
फ्री सिलाई मशीन योजना है फर्जी
बता दें ये योजना फर्जी है। सरकार की ओर से इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। सरकार के अधीन काम करने वाली संस्था प्रेस इंफॉरमेंशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने इसे फर्जी बताया है। PIB ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। यह ठगी का एक प्रयास है,कृपया सावधान रहें।