BHILAI. दुर्ग जिले का पहला डिजिटल लाइब्रेरी खुर्सीपार श्रीराम चौक के पास पूरी तरह बन कर कर तैयार हो चुका है। आज भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इसका निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक यादव ने लाइब्रेरी में बने हर कमरे, रीडिंग जोन, बुक्स आदि का निरीक्षण किया।
लाइब्रेरी की उचित सुविधाएं देख कर विधायक यादव बहुत प्रसन्न हुए। लाइब्रेरी की सुरक्षा की दृष्टि से यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे है। यह लाइब्रेरी लगभग 48 लाख की लागत से बना है इस इससे युवाओं और पुस्तक प्रेमियों को अपने क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलेगी।
आईएएस, बैंक, एसएससी आदि परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये एक बेहतर साधन सहित होने वाला है। लाइब्रेरी में अब अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए भी काम किया जा रहा है।
शहर के नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए विधायक यादव की यह पहल लोगों को काफी पसंद आ रही हैं।सड़क, नाली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के साथ ही युवाओं और बच्चों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखा जा रहा है। सर्व सुविधा युक्त डिजिटल लाइब्रेरी अब पूर्ण रूप से तैयार है।
इस लाइब्रेरी में लाखों ई बुक्स के अलावा बैंक, रेलवे, पटवारी, पुलिस जैसी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए जरूरी किताबें उपलब्ध की जाएगी। डिजिटल लाइब्रेरी के साथ ही यहां सामान्य लाइब्रेरी की सुविधा भी होगी।
एयर कंडिशनर सुविधा
लाइब्रेरी भवन दो मंजिला बनाया जाएगा जो पूरी तरह से एयर कंडिशनर रहेगा। गाड़ी मोटर की आवाज अंदर ना जाए इसका भी इंतजाम किया जाएगा।
वाईफाई की होगी सुविधा
डिजिटल लाइब्रेरी में वाईफाई की भी सुविधाएं दी जाएगी। इसके अलावा यहां प्रिंटर आदि भी यहां मौजूद होगा जिससे बच्चों को परेशानी न हो। इस लाइब्रेरी से 10 लाख से अधिक ई बुक्स होंगे।
शिक्षा में आ रही बाधा को हटाने बनाई जा रही लाइब्रेरी
विधायक यादव का कहना है कि जीवन में पढ़ाई बहुत जरूरी है। किताबें सबसे अच्छे मित्र होते है और हम सब को लाइफ में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। पढ़ लिख कर तरक्की करना और देश दुनिया में हमारे शहर और प्रदेश का नाम रौशन करना हमारी जिम्मेदारी। पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा में कोई कमी ना हो इसी उद्देश्य से डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है।