RAIPUR. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब सरकार के खिलाफ आंदोलन भी तेज हो गया है। इस बीच, नियमितिकरण की मांग को लेकर अब फिर से सरकार के खिलाफ बड़े और अनोखे प्रदर्शन की तैयारी चल रही है।
इस बार हजारों कर्मचारी सरकार के खिलाफ बारात निकलाने वाले है। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है और सर्व विभागीय कर्मचारी संघ प्रदेशभर से भीड़ जुटाने की कोशिश में है। बता दें कि इसी साल जुलाई महीने के 45 हजार संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ एक महीने तक आंदोलन किया था। हालांकि इस दौरान भी सिर्फ आश्वासन ही मिला था।
जानकारी के अनुसार संविदा कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ 23 और 24 सितंबर को दो दिन प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। नियमितीकरण की मांग के लिए नया रायपुर के तूता धरना स्थल में कर्मचारी सरकार के वादों के खिलाफ बारात निकालेंगे।
यह प्रदर्शन कर्मचारी सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले करेंगे और इसमें भीड़ जुटाने के लिए कर्मचारियों ने शादी कार्ड की तरह प्रदर्शन में शामिल होने के लिए एक कार्ड तैयार किया गया है। इसमें बड़े रोचक और विरोधाभास अंदाज में सरकार के सामने अपनी मांग कर्मचारी ने रखी है।
ऐसा है निमंत्रण कार्ड
विरोध-प्रदर्शन से पहले संविदा कर्मचारियों ने अपने निमंत्रण कार्ड को शादी कार्ड की तरह तैयार किया है। इसमें लिखा है कि कांग्रेस के कद्दावर के आशीर्वाद बोली वचन से नियमितिकरण किए जाने की घोषणा 2018 में हम सबके सम्मुख किया गया। इसके चुनाव घोषणा पत्र, विधानसभा, विभागीय जानकारी साक्षी है. 5 बाद अब अशुभ लग्न 2023 चुनाव मास में संविदा कर्मचारियों के विश्वास पर नियमितिकरण संग धोखा होने जा रहा है। अतः आप समस्त संविदा कर्मचारी इस वादों की बारात में सादर आमंत्रित है। संपूर्ण कार्यक्रम धरना स्थल में सम्पन्न होगी।