RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। अब ईडी ने अपने जांच का दायरा बढ़ा कर पूछताछ कर रही है जिसमें कई नामी लोग शामिल है।
इसी कड़ी में सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा से पूछताछ के बाद ईडी ने अब उनके परिवार के सदस्यों को भी पूछताछ के घेरे में ले लिया है। वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार लगातार इसका विरोध कर रही है और केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है।
ईडी ने बुधवार को विनोद वर्मा के बेटे पुनर्वसु, तथागत और बहनोई तुकेंद्र वर्मा को पूछताछ के लिए पचपेड़ी नाका स्थित ईडी कार्यालय में बुलाया। यहां विनोद वर्मा के बेटों के साथ विनोद वर्मा और उनकी पत्नी भी पहुंची।
मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को जिस तरह स्कूल छोड़ने जाता था, वैसे ही आज ईडी दफ्तर छोड़ने आया हूं। ईडी की जांच का हम पूरा सहयोग कर रहे है बस जांच निष्पक्ष होनी चाहिए।
ईडी ने की मेरे घर डकैती– विनोद वर्मा
23 अगस्त को विनोद वर्मा के घर ईडी ने छापा मारा और वहां से उनके गहने और नगद जब्त किया था। कार्रवाई के बाद विनोद वर्मा ने कहा कि ईडी ने मेरे घर से डकैती की है। सभी वैध दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद भी मेरी पत्नी के जेवर ले लिए गए।