RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीती कुछ महीनो से केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दबिश दे बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर रेड मार रही है। इस क्रम में रविवार को ईडी की टीम ने देवेंद्रनगर स्थित जुबेस्ता अस्पताल और उसके संचालक डॉ. एआर दल्ला के घर पर दबिश दी।
CRPF फोर्स के साथ ED की टीम घर में घुसी और परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए। हालांकि इस जांच की देर रात तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान बड़ा कैश और जेवर मिला है। इसके अलावा कई दस्तावेज भी ED की टीम द्वारा किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सट्टेबाजी में मनी लांड्रिंग और हवाला की जांच के दौरान ईडी को डॉ. दल्ला का लिंक मिला है। इसके बाद टीम जांच के लिए अस्पताल और घर पहुंची है। उनके हवाला कनेक्शन की भी जांच जारी है। उनके घर पर पूछताछ जारी है।
दूसरी ओर, रविवार रात ईडी की टीम दुर्ग और रायगढ़ भी पहुंची है। जहां भी दो जगहों पर छापा मारा गया है। इन जगहों से दस्तावेज से भी जब्त किए जानें की खबर मिली हैं।
कोरबा में 03 दफ्तरों पर छापा, दस्तावेज जब्त
वहीं, इस कार्रवाई से पहले ईडी ने डीएमएफ की जांच शुरू कर दी है। रायपुर जेल में बंद आईएएस रानू साहू से लंबी पूछताछ के बाद ईडी की टीम शुक्रवार-शनिवार को कोरबा पहुंची। वहां कलेक्टोरेट की अलग-अलग शाखा में जांच की गई।
खनिज, आदिम जाति विभाग और रजिस्ट्री दफ्तर से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए है। वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की गई हैं। ED की टीम कोरबा के बाद रायगढ़ के लिए रवाना होगी। ईडी ने सरकार से 33 जिलों में डीएमएफ के तहत हुए काम की जानकारी ली है।