RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अब कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले है। सभी राजनीतिक पार्टी अपनी जीत की तैयारियों में जुट गई है। पिछले दिनों भाजपा ने अपनी कई कमिटीयों की लिस्ट जारी की थी।
अब कांग्रेस ने भी अपने 4 नई कमिटीयों का ऐलान कर दिया है और इसकी लिस्ट भी जारी कर दिया है। कांग्रेस ने कोर कमेटी, इलेक्शन कैंपेन कमिटी, प्रोटोकॉल कमिटी और कम्युनिकेशन कमिटी की लिस्ट जारी की है। इसका गठन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया है।
इसमें कोर कमेटी में 7, इलेक्शन कैंपेन कमेटी में 74, कम्युनिकेशन कमेटी में 57 और प्रोटोकाल कमेटी में 25 नेताओं को जगह दी गई है। इसे संबंध में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल आदेश जारी कर दिया है।
कांग्रेस कोर कमिटी में ये 07 सदस्यों के नाम
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने 157 लोगों को इन कमिटियों में जिम्मेदारी दी है। चुनाव के लिए प्रदेश में 7 सदस्य कोर कमेटी का गठन किया गया है। इनमें सीएम भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ व सांसद दीपक बैज, मंत्री शिवकुमार डहरिया और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत को शामिल किया गया है।
यहां देखें लिस्ट