RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस द्वारा रेल रोको आंदोलन कर केंद्र सरकार का विरोध किया जाएगा।
लगातार ट्रेनों के रद्द चलने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ट्रेनों की लेटलतीफी के विरोध में तथा यात्री ट्रेनों की सुविधाओं की की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
जिन जगहों में रेलवे ट्रेक नहीं है वहां पर आंदोलन प्रदर्शन कर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने केंद्र के इस रेलवे को रवैय्या को जन विरोधी कहा है। उनका कहना है कि मोदी सरकार यात्री रेल और रेल सुविधाओं को बंद करने पर तुली हुई है।
देश भर में यात्री गाड़ियां अचानक बंद कर दी जा रही है, गाड़ियां घंटों देर चल रही है। मोदी सरकार की कार्य प्रणाली देख कर ऐसा लग रहा है कि मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सुविधा परिवहन के निजीकरण का षडयंत्र रच रही है।