RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार कुछ महीनों से ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इसके चलते यात्रियों की परेशानी नहीं थम रही है। इन सब से नाराज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ट्रेन बंदी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। बता दें बिना वजह ट्रेन बंदी के कारण प्रदेश कांग्रेस कमेटी 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन करने जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेलवे सुविधा को समाप्त करने का साजिश रच रही है। बिना कोई कारण बताएं बिना किसी ठोस वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दे रही है।
रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को महीना हफ्तों तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता है। वहीं महीना पहले यात्रा की योजना बनाकर रिजर्वेशन कराने वाले नागरिकों की परेशानी से रेलवे को और केंद्र सरकार कोई मतलब नहीं रहता है। बजूद इसके रेलवे रेल यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती है। आगे कहा कि देश की आजादी के बाद ऐसी स्थिति केवल मोदी सरकार में आई है।
ये ट्रेनें इस महीने रही रद्द
08 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 08267 रायपुर –इतवारी पैसेंजर स्पेशल
09 सितम्बर को इतवारी से चलने वाली 08268 इतवारी- रायपुर पैसेंजर स्पेशल
08 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
08 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
08 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल– 8 सितम्बर को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
08 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
08 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में रेल पटरी सुधारने, स्पीड बढ़ाने के लिए काम शुरू किया जा रहा है। इसके चलते जन्माष्टमी और गणेश पूजा से पहले रायपुर से गोंदिया तक और बिलासपुर, गेवरारोड तक 16 लोकल ट्रेनें कैंसिल की जा रही है।
रायपुर-गेवरा रोड मेमू, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू, इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू, गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू, गोंदिया-कटंगी पैसेंजर, गोंदिया-वाडसा मेमू पैसेंजर, वाडसा-चांदाफोर्ट मेमू, चांदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन 03 से 12 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसके अलावा गेवरा रोड-रायपुर मेमू, डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर, कटंगी-गोंदिया पैसेंजर, गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन 04 से 13 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
बिलासपुर-शहडोल पैसेंजर ट्रेन 09 से 12 सिंतबर तक रद्द रहेगी।