DURG. दुर्ग जिले से ठगी का एक मामला सामने आया है। ये ठगी नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी नही है और न ही बैंक में होने वाली ठगी है। बल्कि एक व्यक्ति को किसी ने पीएचडी की डिग्री दिलाने के नाम पर ठग लिया।
दरअसल, दुर्ग में एक सम्मेलन का आयोजन हुआ था जिसमें दुर्ग निवासी विजय गुप्ता की मुलाकात चांदनी चौक दिल्ली निवासी डॉ तपन काकटी से हुई। तपन ने खुद की पहुंच केन्द्र तक बताई और अपने आप को मंत्री का सलाहाकार बताने लगा।
इसके बाद उसने विजय को पीएचडी की डिग्री दिलवाने का झांसा दिया। बात हो बात में विजय का नंबर लेकर उसे डिग्री का प्रलोभन देने लगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक लाख ले लिए। डिग्री न मिलने पर जब पैसे लौटाने की बात आई तब तपन ने ताल–मटोल करना शुरू कर दिया।
विजय पैसे वापस लेने के लिए लगभग एक साल तक परेशान होता रहा और अंत में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई।पद्मनाभपुर टीआई अनिल साहू से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। सारे डॉक्युमेंट्स संबंधी सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाएगा।